Anu Chauhan/ Ravi Shankar

पैरों में फंगल इन्फेक्शन हो तो क्या करें

Image Credits: Freepik

पैरों में फंगल इंफेक्शन को एथलीट फुट या टिनिया पेडिस कहा जाता है.

Image Credits: Pexels

यह एक आम फंगल इंफेक्शन है, जो ज्यादातर उंगलियों के बीच और नाखूनों के आसपास होता है. 

Image Credits: Freepik

फंगस से बचने के लिए पैर सूखे रखें. खुले सैंडल पहनें और ज्यादा समय नंगे पैर रहें.

Image Credits: Pexels

रोज 5 मिनट तक पैरों पर सीधी धूप लगाएं. धूप फंगस को खत्म करने में मदद करती है.

Image Credits: Freepik

नाखून साफ रखने और सूखे सॉक्स पहनने से फंगल इंफेक्शन कम होता है.

Image Credits: Pexels

सेब का सिरका पैरों की सफाई में अस्थायी राहत देता है.

Image Credits: Pexels

ज्यादा मीठा खाना फंगल इंफेक्शन बढ़ाता है. इसलिए डाइट में शुगर कम करें.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here