झाइयां कम करने के 5 घरेलू तरीके

Story created by Renu Chouhan

20/08/2025

1. आलू का रस - इससे चेहरे की पिग्मेंटेशन कम होती है, इसे हफ्ते में तीन पर बार झाइयां पर लगाएं.

Image Credit: Unsplash

2. एलोवेरा जैल - रोज़ रात को सोने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जैल लगाएं.

Image Credit: Pixabay

3. नींबू का रस - विटामिन C से भरपूर नींबू के रस को चेहरे पर रूई से लगाएं. इससे भी झाइयां कम होती हैं.

Image Credit: Unsplash

4. टमाटर का रस - इससे भी चेहरे की पिगमेंटेशन कम होती है, इसे आप रोज़ाना चेहरे पर लगा सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

5. हल्दी - चेहरे पर हल्दी में दूध मिक्स करके चेहरे पर हफ्ते में दो बार लगाएं. 

Image Credit: Unsplash

इन सभी तरीकों से चेहरे की झाइयां कम की जा सकती हैं.

Image Credit: MetaAI

Image Credit: Unsplash

लेकिन सभी को लगाने से पहले एक पैच टेस्ट जरूर कर लें.

और देखें

तिरंगे के मौजूद 3 रंग किस चीज़ का हैं प्रतीक?

हर हिंदुस्तानी को मालूम होने चाहिए तिरंगा फहराने के 10 नियम

भारत से 1 दिन पहले पाकिस्तान कैसे हुआ आज़ाद?

मसूर से तूर, जानिए कौन-सी दाल देती है कौन से फायदे

Click Here