Anu Chauhan/Ravi Shankar
                            
            
                            फूड पॉइजनिंग से राहत पाने के घरेलू उपाय
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credits: istock
                            
            
                            फूड पॉइजनिंग ठीक करने के लिए नींबू के रस मे चीनी और थोड़ा पानी मिलाकर पीना चाहिए.
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image Credits: Pexels
                            
            
                            
                            
            
                            फूड पॉइजनिंग से बचने के लिए रोजाना कम से कम एक केला जरूर खाएं.
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credits: Pexels
                            
            
                            खाना खाने से पहले सेब का सिरका लें, इससे फूड पॉइजनिंग से लड़ने में मदद मिल सकती है.
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credits: Pexels
                            
            
                            फूड पॉइजनिंग को ठीक करने के लिए दही और मेथी बहुत कारगर उपाय माने जाते हैं.
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credits: istock
                            
            
                            तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो फूड पॉइजनिंग ठीक करने में मदद करते हैं.
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credits: Pexels
                            
            
                            पुदीना उल्टी को कम करता है. यह फूड पॉइजनिंग में लाभकारी हो सकता है.
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credits: Pexels
                            
            
                            अदरक के सेवन से पेट की समस्या और फूड पॉइजनिंग से राहत मिल सकती है.
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 
                            
            
                            मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 
                            
            
                            चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स
                            
            
                            नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
                            
          
         
                                   
                                         Click Here