Created By - Seema Thakur

त्योहारों से पहले ऐसे लाएं त्वचा पर निखार 

Image Credits: Pexels


स्किन केयर के महंगे प्रोडक्ट्स ही नहीं बल्कि घर की चीजें भी स्किन को ग्लोइंग बना देती हैं. 

Image Credits: Pexels


चेहरा गीला करके शहद लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें. चेहरा चमक जाएगा. 

Image Credits: Pexels


कच्चे दूध से रोजाना सुबह चेहरे को साफ किया जा सकता है. डेड स्किन सेल्स हटती हैं. 

Image Credits: Pexels


गुलाबजल लगाने पर स्किन को हाइड्रेटिंग गुण मिलते हैं. इससे स्किन मुलायम भी बनती है. 

Image Credits: Pexels


अगर स्किन जरूरत से ज्यादा ड्राई है तो उसपर नारियल का तेल लगाया जा सकता है. 

Image Credits: Pexels


हल्दी को चेहरे पर लगाने से भी स्किन पर ग्लो आ जाता है. इसे दही में मिलाकर लगाएं. 

Image Credits: Pexels


चेहरे पर पपीता को पीसकर लगाने से गोल्डन फेशियल जैसा ग्लो नजर आता है. 

Image Credits: Pexels


दही और बेसन को मिलाकर फेस पैक बनाएं. इससे स्किन की खूबसूरती बढ़ जाती है. 

और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here