Seema Thakur/ Garima Chaudhary

चेहरा निखारने के
लिए फेस पैक्स

Image Credits: Freepik

चमकदार चेहरे के लिए प्रोपर केयर और फेस पैक जरूरी है.

Image Credits: Freepik

फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी चावल को पानी में भिगोएं.

Image Credits: Freepik

फिर उसमें 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें.

Image Credits: Freepik

मिश्रण को इतना मिलाएं, कि इसमें कोई गांठ न रह जाए और पेस्ट स्मूद बन जाए.

Image Credits: Freepik

चेहरे की चमक के लिए, गुलाब जल या एलोवेरा जैल भी मिला सकते
 हैं. इससे फेस पैक और भी हाइड्रेटिंग हो जाएगा.

Image Credits: Freepik

चेहरे की चमक को बरकरार रखने के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here