Seema Thakur/ Ayushi Rawat
गुड़हल के फूल से महकेगा आपका भाग्य
Image Credits: istock
गुड़हल का फूल मां काली और मां दुर्गा को चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है.
Image Credits: Pexels
गुड़हल का लाल रंग शक्ति, सामर्थ्य और ऊर्जा का प्रतीक है.
Image Credits: Pexels
गुड़हल के फूल को अपने पर्स में लाल धागे से बांधकर रखने से आर्थिक संकट से मुक्ति मिलती है.
Image Credits: Pexels
मान्यता है कि घर में गुड़हल का पौधा लगाने से धन की वृद्धि होती है.
Image Credits: Pexels
गुड़हल का तंत्र-मंत्र और सिद्धियों में विशेष महत्व है.
Image Credits: Freepik
गुड़हल का फूल भगवान गणेश को अर्पित करने से सारी मुसीबतें दूर होती हैं.
Image Credits: Freepik
मान्यतानुसार गुड़हल का फूल शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को चढ़ाने से आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.
और
देखें
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक
चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स
नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
Click Here