Created By- Shreya Tyagi
                            
            
                            चोट लगने पर गर्म सिकाई करनी चाहिए या ठंडी?
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credits: Freepik
                            
            
                            चोट लगने पर सिकाई करने को फायदेमंद माना जाता है, लेकिन इसके लिए गर्म सिकाई करें या ठंडी? आइए जानते हैं-
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image Credits: Pexels
                            
            
                            
                            
            
                            एक्सपर्ट्स ताजा चोट पर ठंडी सिकाई करने की सलाह देते हैं. 
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credits: Pexels
                            
            
                            चोट लगने के पहले 24 से 48 घंटे ठंडी सिकाई करें. बर्फ लगाने से रक्त वाहिकाएं सिकुड़ती हैं और सूजन घटती है.
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credits: Pexels
                            
            
                            ठंडी सिकाई दर्द को भी सुन्न करती है, जिससे तुरंत राहत मिलती है.
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credits: Freepik
                            
            
                            वहीं, गर्म सिकाई पुरानी चोटों के लिए होती है. जब चोट के कारण सूजन न हो लेकिन जकड़न या दर्द बना हो, तो गर्म सिकाई करें.
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credits: Freepik
                            
            
                            गर्म सिकाई मांसपेशियों को ढीला करती है, जिससे खिंचाव या अकड़न में आराम मिलता है.
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credits: Freepik
                            
            
                            एक्सरसाइज के बाद होने वाली मसल स्टिफनेस से राहत पाने के लिए गर्म सिकाई करनी चाहिए. 
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credits: Freepik
                            
            
                            हालांकि, ध्यान रखें कि ठंडी या गर्म सिकाई सीधे त्वचा पर न करें. हमेशा कपड़े में लपेटकर लगाएं ताकि जलन न हो.
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 
                            
            
                            मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 
                            
            
                            चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स
                            
            
                            नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
                            
          
         
                                   
                                         Click Here