हार्ट अटैक हमेशा तेज़ सीने के दर्द से नहीं होता, डॉक्टर ने बताए 8 लक्षण

Story created by Renu Chouhan

29/09/2025

अक्सर लोग मानते हैं कि हार्ट अटैक का मतलब है तेज़ सीने में दर्द, लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता.

Image Credit:  Unsplash

डॉ. रवि मलिक (Malik Radix Healthcare के डायरेक्टर) बताते हैं कि कई बार यह साइलेंट हार्ट अटैक भी हो सकता है, खासकर डायबिटीज़ के मरीजों में, जहां सीने में दर्द महसूस ही नहीं होता.

Image Credit:  Unsplash

डॉ. मलिक के मुताबिक कई लोगों ने हल्के लक्षणों को एसिडिटी, कमजोरी या मसल पेन समझकर नज़रअंदाज़ किया. बाद में पता चला कि यह दिल की समस्या थी.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

कभी नज़रअंदाज़ न करें ये लक्षण:- 

1.  आराम के बाद भी थकान बने रहना 2. हल्की सांस फूलना.

Image Credit:  Unsplash

3. पेट में भारीपन या अपच जैसा एहसास 4. सीने में हल्का दबाव या भारीपन.

Image Credit:  Unsplash

5. गर्दन, जबड़े, कंधे या पीठ में असहजता (खासकर महिलाओं में) 6. बिना मेहनत के पसीना आना, खासकर ठंडा पसीना. 

Image Credit:  Unsplash

7. चक्कर आना या मतली 8. महिलाओं और डायबिटीज़ के मरीजों में असामान्य लक्षण.

Image Credit:  Unsplash

नोट  हार्ट अटैक में हमेशा क्लासिक दर्द से नहीं होता. अगर आप डायबिटिक, हाइपरटेंसिव, स्मोकर, मोटापे से ग्रस्त या पोस्टमेनोपॉज़ल महिला हैं और इनमें से कोई भी हल्का लक्षण महसूस करें, तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं. 

Image Credit:  Unsplash

ECG या ट्रोपोनिन टेस्ट समय पर जान बचा सकता है.

Image Credit:  Unsplash

याद रखें - तेज़ दर्द का इंतज़ार मत कीजिए, हल्के लक्षण पर भी तुरंत कदम उठाइए.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

अकबर इलाहाबादी के दिल को छू लेने वाले 10 शेर

हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में होती हैं ये 6 चीज़ें

Click Here