सीने में दर्द हार्ट अटैक है या नहीं? इन तरीकों से करें पता
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Renu Chouhan
                            
            
                            27/2/2025
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            हार्ट अटैक के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं, अब तो लोगों में ये जानलेवा बीमार काफी कॉमन हो गई.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इसीलिए लोग थोड़ी सी तकलीफ में ही घबरा जाते हैं और समझ नहीं पाते कि आखिर ये आम दर्द है या कुछ और.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इसी वजह से आज आपको ऐसे कुछ लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जो हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
            
                            1. सीने में दर्द 5 मिनट से ज्यादा बना रहे और आराम करने पर भी ठीक न हो.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            2. इस दर्द के साथ सांस फूले, ठंडा पसीना आए, चक्कर भी आएं और उल्टी भी आ रही हो.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            3. सीने का दर्द बढ़कर दर्द जबड़े, बाईं बाजू, पीठ और पेट की ओर फैल रहा हो.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            4. इन सबके साथ शरीर में भारीपन, जलन और दबाव सा महसूस होने लगे.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            अगर आपको ये सभी दिक्कतें एक साथ हो रही हैं तो हो सकता है ये हार्ट अटैक हो.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            नोट - इस तरह के सीने में दर्द या इसके लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
                            
            
                            
                            
            
                            किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
                            
            
                            
                            
            
                            अकबर इलाहाबादी के दिल को छू लेने वाले 10 शेर
                            
            
                            
                            
            
                            हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में होती हैं ये 6 चीज़ें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here