Created By- Seema Thakur

पेट की चर्बी कम करेगा यह एक डिटॉक्स वॉटर

Image Credits: Pexels

आप भी बाहर निकलते पेट से परेशान हैं तो अदरक-नींबू का डिटॉक्स वॉटर बना सकते हैं. 

Image Credits: Pexels

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर यह डिटॉक्स वॉटर पेट की चर्बी कम करता है. 

Image Credits: Pexels

इसे बनाने के लिए एक गिलास पानी में थोड़ा अदरक काटकर डालें.

Image Credits: Pexels

अब इसमें नींबू के स्लाइसेस डाल लें. इसे आधा घंटा रखने के बाद पिया जा सकता है. 

Image Credits: Pexels

अदरक की चाय भी डिटॉक्स ड्रिंक की तरह पी जा सकती है. 

Image Credits: Pexels

आधा कप पानी में थोड़ा अदरक डालकर उबालें और कप में छानकर नींबू का रस डालें. 

Image Credits: Pexels

इस डिटॉक्स ड्रिंक से शरीर को फैट बर्निंग गुण मिलते हैं. इसे रोजाना खाली पेट पिएं. 

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here