Created By- Seema Thakur

2 मिनट में इस तरह पेट की गैस निकलेगी बाहर

Image Credits: Pexels

पेट में बनने वाली गैस को कम करने के लिए अदरक का पानी पिया जा सकता है. 

Image Credits: Pexels

अदरक को कूटकर इसे पानी में डालकर उबालें और छानकर निकाल लें. 

Image Credits: Pexels

इस अदरक के पानी को हल्का गर्म पीने पर पेट की गैस दूर हो जाती है. 

Image Credits: Pexels

सौंफ के दाने खाने पर भी गैस से तुरंत राहत मिल सकती है. 

Image Credits: Pexels

अजवाइन ऐसा मसाला है जिसे भूनकर खाया जाए तो गैस दूर होती है. 

Image Credits: Pexels

आधा चम्मच बेकिंग सोडा को एक गिलास पानी के साथ पीने पर भी आराम मिलता है. 

Image Credits: Pexels

एक गिलास पानी में 2 चम्मच सेब का सिरका डालकर पिया जा सकता है.

और देखें

एक्सपर्ट ने बताया डार्क सर्कल्स से कैसे मिलेगा छुटकारा 

घनी पलकें चाहिए तो लगाना शुरू कर दीजिए यह चीज 

कितनी देर में खराब हो जाती है चाय, यहां जानिए 

एक्सपर्ट ने बताया वायरल कोरियन मास्क बनाने के तरीका 

Click Here

Image Credits: Pexels

बेसन की रोटी में भरपूर प्रोटीन होता है और यह मसल्स की रिकवरी में सहायक है.