Created By- Seema Thakur
लंबी उम्र जीनी है तो इन फूड्स को बनाएं डाइट का हिस्सा
Image Credits: Pexels
व्यक्ति का खानपाान और लाइफस्टाइल अच्छा हो तो उसकी उम्र भी बढ़ने लगती है.
Image Credits: Pexels
डाइटीशियन दीपशिखा जैन ऐसे ही कुछ फूड्स के बारे में बता रही हैं जो उम्र बढ़ाने में मदद करते हैं.
Image Credits: Pexels
लंबी उम्र के लिए खानपान में बेरीज को शामिल करें. इनमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं.
Image Credits: Pexels
दही खाने पर गट हेल्थ अच्छी रहती है जिससे लाइफस्पैन बढ़ता है.
Image Credits: Pexels
लेग्यूम्स में प्रोटीन, माइक्रोन्यूट्रिएंट्स और डाइटरी फाइबर होते हैं जो उम्र लंबी करते हैं.
Image Credits: Pexels
ग्रीन टी पीने पर लाइफस्पैन बढ़ता है क्योंकि इससे क्रोनिक स्ट्रेस कम होता है और ब्रेन हेल्थ अच्छी रहती है.
Image Credits: Pexels
इन फूड्स के नियमित सेवन से उम्र लंबी होने लगती है और सेहत हमेशा अच्छी रहती है.
और देखें
एक्सपर्ट ने बताया डार्क सर्कल्स से कैसे मिलेगा छुटकारा
घनी पलकें चाहिए तो लगाना शुरू कर दीजिए यह चीज
कितनी देर में खराब हो जाती है चाय, यहां जानिए
एक्सपर्ट ने बताया वायरल कोरियन मास्क बनाने के तरीका
Click Here