Created By - Subhashini Tripathi

बच्चे का दांत निकलने पर अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

बच्चे का दांत सामान्यतौर पर 4 से 7 महीने के अंदर निकल जाता है. इस समय बच्चों को काफी दर्द होता है.जिससे वो चिड़चिड़े हो जाते हैं. ऐसे में आपको कुछ घरेलू नुस्खे अपना लेने चाहिए. 

Image Credits: Pexels


 यहां बताए जा रहे नुस्खे निश्चित ही आपके बच्चे को दर्द से आराम पहुंचा सकते हैं. 

Image Credits: Pexels


गीले कपड़े (cold compress) को फ्रिज में रखकर बच्चे की मसूड़ों पर लगाएं, इससे सूजन और दर्द कम होगा.

Image Credits: Pexels


आलू को कद्दूकस कर उसकी प्यूरी को मसूड़ों पर लगाएं. यह भी सूजन को कम कर सकता है.

Image Credits: Pexels


हल्दी पाउडर (haldi powder) को सरसों के तेल में मिलाकर मसूड़ों पर लगाने से भी राहत मिलती है.

Image Credits: Pexels


 तुलसी के पत्तों (tulsi patti ke fayade) को चबाने से दर्द में आराम मिल सकता है. यह भी एक असरदार नुस्खा है. 

Image Credits: Pexels


मेथी के बीज को भूनकर, पीसकर पेस्ट बना कर मसूड़ों पर लगाएं, यह भी दर्द आराम देगा.

Image Credits: Pexels


हालांकि इन नुस्खों को अप्लाई करने से पहले डॉक्टरों से सलाह लेना अच्छा होगा.

Image Credits: Pexels


और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here