Created By- Subhashini Tripathi

 उत्तर प्रदेश के इस शहर की रामलीला है फेमस

Image Credits: Pexels

नवरात्रि के पहले दिन से रामलीला मंचन का सिलसिला शुरू हो जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश के कौन से शहर की  रामलीला फेमस है. 

Image Credits: Pexels

 यूपी के शहर आयोध्या की रामलीला देखने लोग दूर-दूर से आते हैं.  मान्यता है कि पहले यहां पूरे साल हर मंगलवार को रामलीला का मंचन किया जाता था. 

Image Credits: Pexels

आपको बता दें कि रामनगरी अयोध्या को रामलीला मंचन का उद्गम स्थल माना जाता है. अब राम लीला सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि 70 देशों में होती है. 

Image Credits: Pexels

इस रामलीला में रामजन्म से लेकर रावण-वध तक की घटनाओं का मंचन किया जाता है. वहीं, दशहरा के दिन रावण-वध सहित मेघनाद और कुंभकरण दहन भी किया जाता है. 

Image Credits: Pexels

इस बार अयोध्या में होने वाली रामलीला में बॉलीवुड सितारे अभिनय कर रहे हैं. मां सीता की भूमिका मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा निभा रही हैं. 

Image Credits: Pexels

 अगर आप भी उत्तरप्रदेश जा रहे हैं, तो यहां की रामलीला एकबार जरूर देखें. 

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here