चेहरे का कालापन दूर करने वाले 5 फेसपैक

Story created by Renu Chouhan

29/04/2025

बदलता मौसम, धूप और बढ़ती उम्र स्किन का निखार छीन लेती है, कई लोगों का तो चेहरा ही काला-सा पड़ने लगता है.

Image Credit:  MetaAI

आज आपको चेहरे के इसी कालेपन से निपटने के 5 आसान फेसपैक बताते हैं.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  MetaAI

1.टमाटर का जूस - चेहरे पर टमाटर का जूस रगड़ने से चेहरे से चेहरे पर निखार आता है, और कालापन दूर होता है.

Image Credit:  MetaAI

2. बेसन पैक - 1 चम्मच बेसन में थोड़ा दूध और ज़रा सी हल्की मिलाकर लगाएं, इससे भी टैनिंग और कालापन दूर होता है. 

3. खीरा पैक - खीरे के जूस में गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाने से कालापन दूर होता है.

Image Credit:  Unsplash

4. नींबू पैक - 1 चम्मच नींबू रस में उतना ही शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से निखार आता है. 

Image Credit:  MetaAI

5. एलोवेरा जैल पैक - इस जैल को वैसे ही चेहरे पर लगाएं या फिर इसमें गुलाबजल डालकर चेहरे पर लगाएं, दोनों से ही चेहरे पर निखार आता है.

Image Credit:  MetaAI

नोट - हमेशा सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें और हफ्ते में 2 बार चेहरे को एक्सफोलिएट करें.

Image Credit:  Unsplash

इसके अलावा चेहरे को दिन में दो बार अच्छे से धोएं और ज्यादा पानी पिएं. 

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

संतरा फेस मिस्ट से स्किन रहेगी फ्रेश और खिली,10 मिनट में बनाएं ऐसे

Click Here