खाली पेट बेलपत्र चबाने के फायदे

Story created by Renu Chouhan

29/06/2025

बेलपत्र यानी बेल के पत्तों की चाय ही नहीं बल्कि ये पत्ते ऐसे ही खाने से ढेरों फायदे मिलते हैं, चलिए बताते हैं इसके बारे में.

Image Credit:  MetaAI

1. लीवर - बेलपत्र से लीवर डिटॉक्स होता है, जिससे धीरे-धीरे पूरा शरीर हेल्दी हो जाता है. 

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  MetaAI

2. इम्यूनिटी बूस्ट - बेलपत्र एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुणों से भरपूर होता है, जिससे इम्यूनिटी बूस्ट होती है.

3. अल्सर - बेलपत्र में एंटी-अल्सर गुण होते हैं जिससे पेट की गैस, जलन और अल्सर में राहत मिलती है.

Image Credit:  MetaAI

4. पेट - खाली पेट बेलपत्र चबाने से पेट में मौजूद कीड़े खत्म हो जाते हैं.

Image Credit:  MetaAI

5. एकाग्रता - बेलपत्र का खाली पेट सेवन करने से दिमाग शांत और एकाग्र रहता है.

Image Credit:  MetaAI

अब जानिए कैसे खाएं बेलपत्र?

Image Credit:  MetaAI

नीम की ही तरह बेलपत्र की भी कलियां यानी ताजे पत्ते तोड़कर खाएं.

Image Credit:  MetaAI

अगर आप ऐसे पत्ते नहीं खा सकते तो इसकी चाय बनाकर भी पी सकते हैं. 

Image Credit:  MetaAI

अगली स्लाइड में देखिए बेलपत्र की चाय कैसे बनाई जाती है. 

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

बेलपत्र की चाय बनाने का आसान तरीका

Click Here