Created By - Subhashini Tripathi

 भारत के इन राज्यों में मनाई जाती है 1 दिन पहले ईद

इस्लाम धर्म में रमजान का महीना बहुत पवित्र होता है. इस दौरान लोग रोजा रखते हैं. 

Image Credits: Pexels


 रमजान के बाद शव्वाल महीने का पहला चांद नजर आता है, जिसे देखने के बाद ईद मनाई जाती है.

Image Credits: Pexels


इस साल 31 मार्च या फिर 1 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी.

Image Credits: Pexels


आपको बता दें कि पूरी दुनिया में ईद मनाने की तारीख चांद दिखने के बाद तय होती है. 

Image Credits: Pexels


यही कारण है भारत के कुछ राज्यों में भी ईद अलग-अलग दिन मनाई जाती है. 

Image Credits: Pexels


जम्मू-कश्मीर, केरल और तमिलनाडु में ईद एक दिन पहले मनाई जाती है. 

Image Credits: Pexels


क्योंकि यहां पर चांद एक रात पहले अपना चक्र पूरा कर लेता है. 

Image Credits: Pexels


आपको बता दें कि ईद के दिन एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट पकवान बनते हैं, जिसमें सेंवई मुख्य है. 

Image Credits: Pexels


इस दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर गले लगकर ईद की बधाई देते हैं और साथ में बैठकर सेंवई का स्वाद लेते हैं. 

Image Credits: Pexels


और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here