Anu Chauhan/Ayushi Rawat

घर बैठे चिमनी चमकाने का आसान तरीका 

Image Credits: istock

चिमनी चमकाने के लिए बेकिंग सोडा और गर्म पानी को मिलाकर पेस्ट बना लें.

Image Credits: Pexels

इस पेस्ट में थोड़ा नींबू का रस मिलाएं. इससे ग्रीस आसानी से छूटेगा.

Image Credits: Pexels

पेस्ट को मुलायम कपड़े या स्पंज से चिमनी की चिपचिपी सतह पर लगाएं.

Image Credits: Pexels

इस पेस्ट को 5-10 मिनट छोड़ दें ताकि ग्रीस ढीला हो जाए.

Image Credits: Pexels

इसके बाद चिमनी को हल्के गुनगुने पानी से पोंछ लें.

Image Credits: Pexels

स्टील या ग्लास फिनिश चिमनी पर सूखे कपड़े से ही पॉलिश करें.

Image Credits: Pexels

ध्यान रखें कि चिमनी पर हार्श केमिकल्स का इस्तेमाल न करें, ये सतह को खराब कर सकते हैं.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here