E और O बोलकर, ऐसे कम करें चेहरे की झुर्रियां 

Story created by Renu Chouhan

08/09/2025

घरेलू तरीकों के अलावा भी चेहरे की झुर्रियां कम करने के आसान तरीका है.

Image Credit: Unsplash

ये तरीका काफी इफेक्टिव भी है, इसे रोज़ाना करने के झुर्रियां काफी कम हो जाती है.

Image Credit: Unsplash

ये तरीका है फेस एक्सरसाइज़, चलिए बताते हैं कैसे करना है इसे. 

Image Credit: Unsplash

E और O - 'ई' और 'ओ' बोलते हुए एक बार चेहरे को फैलाएं और फिर सिकोड़ें.

Image Credit: MetaAI

मुस्कुराएं - 'ई' बोलने के साथ ऐसा चेहरा बनाएं मानों की आप मुस्कुराने जा रहे हों.

Image Credit: MetaAI

सीटी बजाओ - कुछ देर इस मुद्रा में रहें. फिर होंठों को सिकोड़ते हुए ऐसी मुद्रा बनाएं मानों आप सीटी बजा रहे हों.

Image Credit: MetaAI

20 बार - चेहरे और होंठ वाली यह क्रिया एक बार में 15 से 20 बार जरूर करें. 

Image Credit: MetaAI

3 बार - दिन में 3 बार आप इस क्रिया को कर सकते हैं. 

Image Credit: MetaAI

चेहरे से चर्बी हटाने और झुर्रियों को दूर करने का यह अचूक उपाय है.

Image Credit: MetaAI

और देखें

एक्सपर्ट ने बताया आखिर किस उम्र में कितने कदम चलना चाहिए?

1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?

बाबा वेंगा की 10 भविष्यवाणियां जो हुईं सच

हथेली और तलवों पर बाल क्यों नहीं उगते?

Click Here