Image credit: pexels


गर्मियों में पानी में मिलाकर पिएं ये चीज़ें, नहीं होगा डिहाइड्रेशन, सेहत भी रहेगी दुरुस्त

Image credit: pexels


अगर आपको गर्मियों के मौसम में डिहाइड्रेशन की दिक्कत होती है तो आपको पानी में कुछ चीज़ों को मिलाकर पीना चाहिए.

नींबू

Image credit: pexels


गर्मियों में पानी में नींबू के रस को मिलाकर रोज़ाना पीने से आपकी इम्यूनिटी बढ़ेगी और डिहाइड्रेशन की दिक्कत भी दूर होगी. इससे वज़न भी कंट्रोल होगा. 

खीरा और मिंट

Image credit: pexels


पानी में खीरा और मिंट को मिलाकर रोज़ाना पीने से बॉडी हाइड्रेटेड रहेगी और शरीर में पानी की कमी दूर होगी. जिसकी वजह से आप हेल्दी भी होंगे. 

चीया सीड

Image credit: pexels


हेल्थ के लिए चीया सीड बेहद फायदेमंद है. इसे पानी में मिलाकर पीने से डिहाइड्रेशन नहीं होता है. साथ ही ये बॉडी में प्रोटीन की कमी को दूर करता है. 

सौंफ और अजवाइन

Image credit: pexels


एक बर्तन में एक चम्मच सौंफ और अजवाइन मिलाकर उबाल लें. फिर इसे ठंडा करके इसका सेवन करें. इससे लू लगने और पेट में गैस बनने की समस्या दूर होगी. 

और देखें

Pigmentation Removal Tips: चेहरे की ज़िद्दी झाइयों से छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें ये फेस पैक

Metro में ये चीजें करती हैं लोगों को इरिटेट, कहीं आप भी तो नहीं करते ये सब...

Best Scrub For Summer: गर्मियों के लिए बेस्ट रहेंगे ये होममेड फेस स्क्रब

Back Pain: बैठे-बैठे पीठ में अचानक शुरू हो जाता है दर्द तो आज से ही शुरू करें ये योगासन, मिलेगा आराम

Click Here