Image credit : pexels

Pigmentation Removal Tips: चेहरे की ज़िद्दी झाइयों से छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें ये फेस पैक

Image credit : pexels

पपीता फेस पैक 

पपीता चेहरे की पिग्मेंटेशन को हल्का करने में काफी हद तक कारगर है. इसके लिए आधा चम्मच पपीते के गूदे में थोड़ा कच्चा दूध मिलाकर फेस पर लगाएं. 

Image credit : istock

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक 

4 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में शहद और गुलाबजल मिलाकर इसके पैक को फेस पर लगाकर छोड़ दें. फिर 20-25 मिनट बाद इसे धो लें. इससे काफी फर्क पड़ेगा.

Image credit : pexels

संतरे के छिलके का फेस मास्क 

झाइयों को हल्का करने के लिए मूंग दाल और संतरे के छिलकों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर 15-20 तक लगाने के बाद धो लें. 

Image credit : pexels

मसूर की दाल का फेस पैक 

मसूर की दाल को भिगोने के बाद पीस लें. इसमें थोड़ा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे हफ्ते में कम से कम दो बार ज़रूर लगाएं. इससे झाइयां कम होने लगेंगी. 

Image credit : pexels

शहद-हल्दी फेस पैक

चुटकी भर हल्दी में एक चम्मच शहद और नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर फेस पर 15-20 मिनट तक लगाएं. इससे पिग्मेंटेशन से राहत मिलेगी. 

और देखें

Cannes 2023 में फिर दिखा Sara Ali Khan का देसी अंदाज, फ्यूजन व्हाइट साड़ी में छा गईं एक्ट्रेस

इन टिप्स के साथ आसानी से पाएं ऑफिस के लिए नेचुरल मेकअप लुक

Dark Elbows And Knees: कोहनी और घुटनों के कालेपन को दूर करने के लिए ट्राई करें ये घरेलू उपाय

Youtuber Armaan Malik के बच्चों के लिए Uorfi Javed ने भेजा गिफ्ट, Payal Malik ने किया इनवाइट

Click Here