Byline - Subhashini Tripathi
रात के समय न करें ये गलती, बढ़ सकता है वजन
Image credit : pexels
क्यों बढ़ता है वजन
आज हम आपको यहां पर रात के समय खान पान में की गई गलतियां कैसे आपके वजन को बढ़ा सकती हैं, इसके बारे में बताने वाले हैं.
Image credit : pexels
आधे घंटे बाद पिएं पानी
डिनर करने के तुरंत बाद लोग पानी पी लेते हैं. जबकि खाना खाने के आधे घंटे बाद पानी पिएं और कम से कम 15 मिनट वॉक करनी चाहिए.
Image credit : pexels
लेट नाइट डिनर
इसके अलावा आजकल लोग देर रात डिनर कर रहे हैं जिसके कारण भी शरीर में फैट बढ़ रहा है. इससे मेटाबॉलिज्म पर बुरा असर पड़ता है.
Image credit : pexels
तला-भुना न खाएं
इसके अलावा बहुत ज्यादा तला भुना खाने से भी आपके शरीर में अतिरिक्त फैट जमा होने लग जाता है. तो आप इस आदत को भी सुधार लीजिए.
Image credit : pexels
सुबह गुनगुना पानी पिएं
वहीं, आपका वजन बढ़ गया है तो आप रोज सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पिएं. इससे शरीर में जमा विषाक्त पदार्थ मल-मूत्र के सहारे बाहर निकल आएगा.
Image credit : pexels
नाश्ता हैवी और डिनर लाइट
वहीं, आप वजन कम करने के लिए नाश्ता हैवी करें और डिनर लाइट. इससे आपके पेट की चर्बी आसानी से गल जाएगी.
और
देखें
‘दिल्ली की धूप दिल्ली...चावल'… Zara की शर्ट पर लिखे स्लोगन से चकराया लोगों का सिर
Monsoon में Makeup Remove करना अब होगा और भी आसान, अपनाएं ये Homemade Tips
Healthy Life Tips: हेल्दी और लंबी लाइफ के लिए डेली रूटीन में शामिल करें ये नियम
पेट में हो रही है Acidity या कब्ज़ ने कर दिया है जीना मुश्किल तो अपना लें ये नुस्खे, मिलेगा आराम
Click Here