Created By- Seema Thakur
                            
            
                            इन हैक्स से करें दीवाली की सफाई 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credits: Pexels
                            
            
                            दीवाली के दौरान घर के खिड़की, दरवाजों और दीवारों की भी सफाई की जाती है. 
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credits: Pexels
                            
            
                            सफाई को आसान बनाने के लिए कुछ हैक्स आजमाकर देखे जा सकते हैं. 
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credits: Pexels
                            
            
                            खिड़की के शीशे की विनेगर और अखबार से सफाई की जा सकती है. 
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credits: Pexels
                            
            
                            नींबू में नमक और डिशवॉश मिलाकर दरवाजे-खिड़की के दाग हट जाते हैं. 
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credits: Pexels
                            
            
                            बेकिंग सोडा में विनेगर डालकर भी घर के जिद्दी दाग हटाए जा सकते हैं. 
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            Image Credits: Pexels
                            
            
                            
                            
            
                            क्रेयोन के निशान हटाने के लिए दीवार की बेकिंग सोडा और गीले कपड़े से सफाई करें. 
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credits: Pexels
                            
            
                            टीवी स्क्रीन को साफ करने के लिए सूखा कपड़ा लें. केमिकल्स का इस्तेमाल ना करें. 
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credits: Pexels
                            
            
                            चॉपिंग बोर्ड की सफाई करने के लिए नींबू का छिलका रगड़ें. 
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credits: Pexels
                            
            
                            लिक्विड सोप में स्पंज को डालकर बाथरूम की टाइल्स की सफाई करें. 
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 
                            
            
                            मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 
                            
            
                            चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स
                            
            
                            नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
                            
          
         
                                   
                                         Click Here