Anu Chauhan/Ravi Shankar

 गेहूं की रोटी खाने के नुकसान 

Image Credits: Pexels

भारत में गेहूं का मतलब सिर्फ एक अनाज नहीं, बल्कि हर रोज का खाना है.

Image Credits: Pexels

आज का गेहूं पहले जैसा नहीं रहा, रसायनिक खेती ने इसे हानिकारक बना दिया है.

Image Credits: Pexels

अपनी सेहत बनाए रखने के लिए मोटे अनाज खाएं और गेहूं का अधिक सेवन करने से बचें.

Image Credits: Pexels

आजकल खेतों में अच्छे फसल के लिए कीटनाशक डाले जाते हैं, जो खाने पर असर डालते हैं.

Image Credits: Pexels

बाजार में मिलने वाले आटे में पोषक तत्व कम और ग्लूटेन अधिक होता है, जो पचाना कठिन है.

Image Credits: Pexels

अधिक ग्लूटेन से पेट फूलना, गैस, कब्ज, जोड़ों में दर्द और वजन बढ़ने जैसी समस्याएं होती हैं.

Image Credits: Pexels

गेहूं पूरी तरह छोड़ना जरूरी नहीं, लेकिन इसे अन्य पोषक अनाजों से बदलना लाभदायक हो सकता है.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here