दानेदार मिश्री और धागे वाली मिश्री में अंतर

Story created by Renu Chouhan

01/05/2025

मिश्री तो मिश्री है, चाहे दानेदार हो या फिर धागे वाली. क्योंकि ये दोनों ही चीनी से बनती हैं.

Image Credit:  Unsplash

लेकिन फिर धागे वाली मिश्री को सबसे बेहतर क्यों माना जाता है? चलिए अंतर समझते हैं.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

1. दानेदार मिश्री मशीन से बनाई जाती है. वहीं, धागे वाली मिश्री को पांरपरिक तरीके से धागों पर क्रिस्टल जमाकर बनाया जाता है.

2. दानेदान मिश्री में कई बार केमिकल से साफ की जाती है. जबकि धागे वाली मिश्री शुद्ध होती है, इसमें किसी भी केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता.

Image Credit:  Unsplash

3. केमिकल की ही वजह से दानेदार मिश्री से ज्यादा धागे वाली मिश्री में औषधीय गुण होते हैं.

Image Credit:  Unsplash

4. दानेदार मिश्री स्वाद के लिए इस्तेमाल में लाई जाती है. जबकि आर्युवेद में धागे वाली मिश्री को खांसी, गला और पेट के लिए फायदेमंद माना जाता है.

Image Credit:  Unsplash

5. धागे वाली मिश्री में सच में धागा नज़र आता है. वहीं, दानेदार मिश्री में सिर्फ दाने.

Image Credit:  Unsplash

6. धागे वाली मिश्री दानेदार मिश्री के मुकाबले थोड़ी महंगी होती है.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए 7 किताबें

Click Here