Seema Thakur/ Garima Chaudhary
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प में अंतर
Image credit: Freepik
डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प दिखने में बहुत हद तक एक जैसे लगते हैं, लेकिन इन दोनों में फर्क होता है.
Image credit: Freepik
डैंड्रफ के फ्लेक्स हल्के, तैलीय और सफेद होते हैं. ड्राई स्कैल्प के फ्लेक्स मोटे और सूखे दिखाई देते हैं.
Image credit: Freepik
ड्राई स्कैल्प में लाल धब्बे दिखते हैं जो हेयरलाइन से बाहर तक फैल सकते हैं. डैंड्रफ में ऐसा नहीं होता.
Image credit: Freepik
दोनों में खुजली होती है, लेकिन ड्राई स्कैल्प में खुजली ज्यादा तेज और दर्दनाक हो सकती है.
Image Credits: Pexels
ड्राई स्कैल्प में सिर की त्वचा बहुत ज्यादा सूख सकती है. डैंड्रफ में ऐसा नहीं होता.
और
देखें
एक्सपर्ट ने बताया डार्क सर्कल्स से कैसे मिलेगा छुटकारा
घनी पलकें चाहिए तो लगाना शुरू कर दीजिए यह चीज
कितनी देर में खराब हो जाती है चाय, यहां जानिए
एक्सपर्ट ने बताया वायरल कोरियन मास्क बनाने के तरीका
Click Here