Created By - Seema Thakur

धनतेरस पर किस चीज का भोग लगाते हैं 

Image Credits: Pexels


धनतेरस के दिन धन की देवी लक्ष्मी, कुबेर देव और धन्वंतरी जी की पूजा होती है. 

Image Credits: Pexels


इस साल 29 अक्टूबर के दिन धनतेरस का त्योहार पड़ रहा है. 

Image Credits: Pexels


धनतेरस पर घर में सोना, चांदी, बरतन, झाड़ू और धातुएं घर लाना शुभ मानते हैं. 

Image Credits: Pexels


इस दिन पूजा करके महालक्ष्मी को भोग लगाना बेहद शुभ माना जाता है. 

Image Credits: Pexels


धनतेरस के दिन नारियल, मौसमी फल और मिश्री भोग में लगाए जा सकते हैं. 

Image Credits: Pexels


कुबर देव को भोग में धनिया की पंजीरी, बेसन के लड्डू, सफेद मिठाई या खीर अर्पित की जा सकती है. 

Image Credits: Pexels


धन्वंतरी जी को मान्यतानुसार पीली मिठाई का भोग लगाया जा सकता है. 

Image Credits: Pexels


भगवान गणेश की पूजा कर रहे हैं तो भोग में मोदक चढ़ा सकते हैं. 

और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here