धागे वाली मिश्री खाने से क्या होता है?

Story created by Renu Chouhan

01/05/2025

1. दिमाग तेज - मिश्री दिमाग को तेज़ी और शांति देती है. यानी थकावट, चिड़चिड़ापन और नींद न आने जैसी समस्याओं में मदद करती है.

Image Credit:  Unsplash

2. खांसी भगाए - खासकर धागे वाली मिश्री में काली मिर्च मिलाकर खाने से सूखी खांसी और गले की खराश में आराम मिलता है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

3. पेट को आराम - खाने के बाद थोड़ी-सी मिश्री और सौंफ खाने से पाचन अच्छा रहता है.

4. माउथ फ्रेशनर - मिश्री मुंह की दुर्गंध को भी दूर करती है यानी माउथ फ्रेशनर का भी काम करती है.

Image Credit:  Unsplash

5. एनर्जी दे - खासकर गर्मी के मौसम में, मिश्री जल्दी ऊर्जा देती है और थकावट को कम करती है.

Image Credit:  Unsplash

6. खून साफ करे - आयुर्वेद के अनुसार धागे वाली मिश्री खून को शुद्ध करने में मदद करती है.

Image Credit:  Unsplash

7. नींद - रात को दूध के साथ मिश्री लेने से नींद अच्छी आती है.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए 7 किताबें

Click Here