Shayani Ekadashi 2023: आज से 4 माह के लिए सो जाएंगे देव, नहीं होगा कोई मांगलिक कार्य
                            
            
                            Image credit: NDTV
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी को आषाढ़ी एकादशी कहते हैं. यह भगवान विष्णु का शयन काल होता है.
                            
            
                            Image credit: Pexels
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            पुराणों के अनुसार इस दिन से भगवान विष्णु चार मास के लिए क्षीरसागर में सोते हैं. इसलिए इसे हरिशयनी एकादशी कहा जाता है.
                            
            
                            Image credit: Pixabay
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            आपको बता दें कि आज के दिन से ही चातुर्मास शुरु हो जाता है.यानी आज से चार महीनों के लिए मांगलिक कार्यों पर रोक होती है.
                            
            
                            @Instagram/lord_vishnu_official
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            आज देश भर में एकादशी का त्योहार मनाया जा रहा है. आज के दिन चावल खाना वर्जित माना गया है.
                            
            
                            Image credit: Pexles
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है. देवशयनी एकादशी शुक्ल पक्ष में मनाई जाती है.
                            
            
                            Image credit: NDTV
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            एकादशी तिथि 29 जून सुबह 3 बजकर 18 मिनट से शुरू होगी. यह 30 जून सुबह 2 बजकर 42 मिनट पर खत्म होगी.
                            
            
                            Image credit: Pixabay
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            कहा जाता है कि इस दिन विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
                            
            
                            Image credit: NDTV
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            और देखें
                            
            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
               
            
                            
            
                            Happy Eid al-Adha 2023: दुनियाभर में धूमधाम से मनाई जा रही ईद उल-अजहा
                            
            
                            Karisma Kapoor ने Paris में किया अपना बर्थडे सेलिब्रेट
                            
            
                            WhatsApp के इस फीचर से स्पैम और अनजान कॉल्स हो जाएंगी म्यूट
                            
            
                            Zomato Delivery Boy का संघर्ष देख आपकी आंखों में भी आ जाएगा पानी
                            
          
         
                                   
                                         click here