WhatsApp के इस फीचर से स्पैम और अनजान कॉल्स हो जाएंगी म्यूट, ऐसे करें ये फीचर एक्टिवेट
Image credit: Pexels
वॉट्सऐप इन दिनों कई फीचर्स पर काम कर रहा है. बीते महीने कंपनी ने एडिट मैसेज, वॉइस नोट स्टेटस जैसे कई फीचर्स को रोलआउट किया था.
Image credit: Pexels
हाल ही में वॉट्सऐप का एक नया फीचर सामने आया है, जिसमें यूजर्स अब अनजान लोगों की कॉल म्यूट कर सकते हैं.
Image credit: Pexels
वॉट्सऐप ने बताया है कि अनजान लोगों की कॉल म्यूट करने से जुड़ा फीचर लोगों को ज्यादा प्राइवेसी और इनकमिंग कॉल्स पर कंट्रोल देगा.
Image credit: Pexels
वॉट्सऐप ऐप में सबसे ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें. एक छोटी विंडो खुलेगी, जहां सबसे नीचे सेटिंग्स का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें.
Image credit: Pexels
ऐसे म्यूट करें अनजान कॉल्स
सेटिंग्स में क्लिक करने के बाद आपको प्राइवेसी फीचर पर क्लिक करना है. स्क्रॉल करें और नीचे की तरफ कॉल्स ऑप्शन पर क्लिक करें.
Image credit: Pexels
यहां आपको Silence Unknown Callers का ऑप्शन मिलेगा, इसे इनेबल कर दें.
Image credit: Pexels
ऐसे में अनजान कॉल्स के आने पर मोबाइल की घंटी नहीं बजेगी, लेकिन ये कॉल यूजर्स की कॉल लिस्ट में दिखाई देंगी.
Image credit: Pexels
वॉट्सऐप ने Privacy Checkup फीचर भी रोलआउट किया है. इसकी मदद से आपको ये अधिकार मिलेगा कि आपको कौन कॉन्टैक्ट कर सकता है और कौन नहीं.
Image credit: Pexels
अपडेट्स के लिए क्लिक करें
Image credit: Gadgets360
ndtv.in