Image credit: Freepik Byline: Renu Chouhan

ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं ये दही-हल्दी पैक 

ये एक एंटीसेप्टीक और एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टीज़ से भरपूर फेस पैक है, जो कई स्किन परेशानियों से छुटकारा दिलाता है.

Image credit: Freepik
Image credit: Unsplash

ये फेस पैक सबसे असरदार पिंपल्स और एक्नेज़ के लिए है, जिसे कम कर मिलती है ग्लोइंग स्किन.

Image credit: Unsplash

2 चम्मच दही में 2 चुटकी हल्दी मिलाएं और अच्छे से पेस्ट बनाएं. दही फ्रेश लें. 

Image credit: Unsplash

इस पैक को लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से धो लें.

Image credit: Unsplash

अब इस पैक को ब्रश की मदद से या फिर उंगलियों की हेल्प से पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं.

Image credit: Freepik

इस पैक को 15 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दें, इस बीच रिलैक्स करें. 

Image credit: Unsplash

अब चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें.

Image credit: Unsplash

अब अपने चेहरे पर 1 घंटे तक कुछ भी ना लगाएं, इसे ऐसे ही बना रहने दें.

Image credit: Unsplash

अब रेडी है आपकी ग्लोइंग और निखरी हुई त्वचा.

और देखें

3 चीज़ों से बनाएं प्रोटीन से भरपूर रिफ्रेशिंग सलाद

क्लिक करें