Anu Chauhan/Alok Kumar
जुकाम ठीक करने के घरेलू उपाय
Image Credits: istock
एक गिलास गुनगुने पानी या हर्बल चाय में एक चम्मच शहद मिलाकर दिन में 2–3 बार पिएं.
Image Credits: Pexels
पानी में अदरक के टुकड़े 10 मिनट तक उबालें. फिर इसमें शहद और नींबू मिलाकर दिन में 2–3 बार पिएं.
Image Credits: Pexels
गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर सोने से पहले पिएं. नींद और राहत दोनों मिलेंगे.
Image Credits: Pexels
आधा चम्मच नमक गुनगुने पानी में डालकर दिन में 2–3 बार गरारे करें.
Image Credits: Pexels
गर्म पानी में नीलगिरी या पुदीना तेल की कुछ बूंदे डालें और 5–10 मिनट भाप लें.
और देखें
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक
चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स
नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
Click Here