Created By- Seema Thakur
पपीते के साथ कभी नहीं खानी चाहिए ये 5 चीजें
सेहत को पपीते से कई पोषक तत्व और खनिज मिलते हैं. लेकिन, ऐसी कुछ चीजें हैं जिन्हें पपीते के साथ खाने पर सेहत बिगड़ सकती है.
Image Credits: Pexels
पपीता और खीरा कभी साथ में नहीं खाना चाहिए. दोनों ही चीजों में वॉटर कंटेंट होता है जिससे पेट फूलने, क्रैंप्स होने और दस्त लगने की दिक्कत हो सकती है.
Image Credits: Pexels
अंगूर अगर पपीते के साथ खाए जाएं तो एसिडिटी और गैस की वजह बनते हैं. इससे पेट में इरिटेशन और दर्द हो सकता है.
Image Credits: Pexels
तली-भुनी चीजों को पपीते के साथ खाने से परहेज करना चाहिए. पपीते को तली चीजों के साथ खाने पर पेट बिगड़ सकता है और अपच की दिक्कत हो सकती है.
Image Credits: Pexels
पपीता और टमाटर एकसाथ खाया जाए तो पेट में एसिडिटी बनने लगती है. इससे एसिड रिफ्लक्स की दिक्कतों में भी इजाफा होता है.
Image Credits: Pexels
संतरे, ग्रेपफ्रूट और नींबू को भी पपीते के साथ ना खाना ही बेहतर होता है. इन फूड्स को एकसाथ खाने पर हार्टबर्न और एसिडिटी हो जाती है.
Image Credits: Pexels
और देखें
आम के पत्तों से सेहत को मिलते हैं फायदे
बरसात में घुंघराले बालों की देखभाल
सूरजमुखी के बीज खाने के फायदे
शरीर को मजबूत बनाएगा सूखा मेवा
Click Here