Created By- Seema Thakur

होली पर लग रहे चंद्र ग्रहण का सूतक काल मान्य होगा या नहीं 

Image Credits: Pexels

चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है जिसका विशेष धार्मिक महत्व भी होता है. 

Image Credits: Pexels

चंद्र ग्रहण तब लगता है जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है. 

Image Credits: Pexels

इस साल होली पर 14 मार्च, शुक्रवार को चंद्र ग्रहण लगने वाला है.

Image Credits: Pexels

यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा जिसे ब्लड मून कहते हैं क्योंकि यह सूर्ख लाल रंग का दिखाई देता है. 

Image Credits: Pexels

इस चंद्र ग्रहण को ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, वेस्टर्न अफ्रीका, प्रशांत महासागर, अटलांटिक से देखा जा सकेगा. 

Image Credits: Pexels

यह चंद्र ग्रहण आर्कटिक महासागर, नॉर्थ अमेरिका और साउथ अमेरिका से भी नजर आएगा. 

Image Credits: Pexels

इस चंद्र ग्रहण को भारत से नहीं देखा जा सकेगा और इसीलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. 

Image Credits: Pexels

सूतक काल अशुभ समय होता है जिसमें बहुत से कामों को करने की मनाही होती है. 

Image Credits: Pexels

भारत के समय अनुसार यह चंद्र ग्रहण 14 मार्च की सुबह 9:27 से दोपहर 12:28 तक रहेगा. 

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here