Created By- Subhashini Tripathi

 महाकुंभ में पहुंचे चायवाले बाबा, सालों से हैं चाय पर जिंदा

Image Credits: Pexels

 महाकुंभ 2025 में एक चायवाले बाबा भी पहुंचे हैं. यह बाबा उत्तर प्रदेश (यूपी) के प्रतापगढ़ जिले से हैं.

Image Credits: Pexels

 यह लोगों के बीच चायवाले बाबा के नाम से मशहूर हैं. गौरतलब है कि यह बाबा 40 साल से मौन हैं.

Image Credits: Pexels

आश्चर्य की बात यह है कि बाबा IAS बनने का सपना देखने वाले छात्रों को कोचिंग देते हैं.

Image Credits: Pexels

यह व्हाट्सएप के जरिए आईएएस की तैयारी कर रहे बच्चों को स्टडी मटेरियल उपलब्ध करवाते हैं.

Image Credits: Pexels

चायवाले बाबा बच्चों को फ्री में स्टडी मटेरियल प्रदान कर रहे हैं. इसकी जानकारी बाबा के शिष्यों ने दी है.

Image Credits: Pexels

शिष्यों ने बताया कि बाबा बोलते नहीं है, लेकिन उनका संदेश हम तक पहुंच जाता है.

Image Credits: Pexels

कहते हैं माध्यम को भाषा की जरूरत होती हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं हैं, उनके हाव-भाव हमें सब समझा देते हैं. 

Image Credits: Pexels

आपको बता दें कि चाय वाले बाबा का वास्तविक नाम  दिनेश स्वरूप ब्रह्मचारी है.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here