Created By- Seema Thakur

दूध ही नहीं बल्कि इन फूड्स से भी मिलता है कैल्शियम 

हड्डियों के लिए कैल्शियम

Image credit: Pexels

कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. लेकिन, दूध के अलावा भी खानपान की कुछ चीजों से शरीर को कैल्शियम मिलता है. 

सोयाबीन 

शरीर की कैल्शियम की जरूरत को पूरा करने के लिए सोयाबीन खाया जा सकता है. इससे शरीर को विटामिन डी भी मिलता है. 

Image credit: Pexels

पालक 

हरी पत्तेदार सब्जियों में पालक कैल्शियम का अच्छा स्त्रोत होता है. पालक के अलावा पत्तागोभी और बंदगोभी से भी कैल्शियम मिलता है. 

Image credit: Pexels

बादाम

सूखे मेवे शरीर को कई पोषक तत्व और खनिज देते हैं. इनमें बादाम कैल्शियम से भरपूर होता है और हड्डियों को मजबूत बनाए रखता है. 

Image credit: Pexels

अंडे 

प्रोटीन ही नहीं बल्कि अंडे कैल्शियम के भी अच्छे स्त्रोत होते हैं. इनसे हड्डियों को मजबूती भी मिलती है और शरीर में ऊर्जा भी बनी रहती है. 

Image credit: Pexels

बीज 

चिया सीड्स और पॉपी सीड्स कैल्शियम से भरपूर होते हैं. इन्हें खाने पर शरीर को फॉस्फोरस और मैग्नीशियम की भी अच्छी मात्रा मिलती है. 

Image credit: Pexels

और देखें

भीड़ से अलग बनाती हैं ये आदतें 

कैसे कम होगी चेहरे की लटकती चर्बी 

एक चम्मच कद्दू के बीज खाने के फायदे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

Click Here