Created By- Subhashini Tripathi

AIIMS की डॉक्टर ने बताया BP कंट्रोल करने का तरीका

Image Credits: Pexels

हाई और लो बीपी की परेशानी बहुत आम होती जा रही है.लगभग हर घर में एक व्यक्ति इससे पीड़ित मिल जाएगा.

Image Credits: Pexels

कम उम्र के लोग भी खासकर हाई ब्लड प्रेशर से परेशान रहने लगे हैं. 

Image Credits: Pexels

ऐसे में ज्यादातर लोग घर पर ही ब्लड प्रेशर की मशीन लाकर रख देते हैं और खुद ही इससे बीपी की जांच करने लगते हैं. 

Image Credits: Pexels

लेकिन क्या आपको बीपी मापने का सही तरीका पता है, क्योंकि गलत जानकारी आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. 

Image Credits: Pexels

ऐसे में आइए पूर्व एम्स के डॉक्टर से जानते हैं ब्लड प्रेशर चेक करने का एकदम सही तरीका क्या है.

Image Credits: Pexels

एम्स में काम कर चुकीं डीएम न्यूरोलॉजी डॉ. प्रियंका सेहरावत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बीपी नापने को लेकर एक वीडियो शेयर किया है.

Image Credits: Pexels

डॉ. के मुताबिक, अगर हो सके तो यूरिन पास करने के बाद बीपी चेक करिए. 

Image Credits: Pexels

डॉ. बीपी चेक करने से 30 मिनट पहले तक चाय/कॉफी पीने या धुम्रपान न करें. 

Image Credits: Pexels

बीपी नापते समय हमेशा अपनी कमर के पीछे कोई सपोर्ट रखें और कफ बांधते समय इसे बहुत ज्यादा टाइट या बहुत ज्यादा ढीला न छोड़ें.

Image Credits: Pexels

वहीं, अगर आपने एक दिन सुबह 8 बजे बीपी चेक किया है, तो अगले दिन भी 8 बजे ही चेक करें.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here