Bhai Dooj पर भाई को बहन को कितने रुपये देने चाहिए?
Story created by Renu Chouhan
23/10/2025 भाई दूज का त्योहार है, और इस दिन भाई-बहन के प्यार के साथ-साथ पैसों पर भी खूब चर्चा होती है.
Image Credit: MetaAI
लेकिन जहां भाई-बहन बराबर की उम्र के होते हैं, वहां दोनों में पैसों और गिफ्ट को लेकर काफी बहस रहती है.
Image Credit: Pixabay
अब सवाल ये है कि आखिर भाई को बहन को कम से कम कितने रुपये देने चाहिए.
Image Credit: Pixabay
आपको बता दें कि भाई दूज पर भाई को बहन को कितने रुपये देने चाहिए, इसका कोई धार्मिक नियम तय नहीं है.
Image Credit: Unsplash
लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए कि भाई त्योहार पर बहन को कुछ दे ही ना.
Image Credit: MetaAI
बल्कि भाई दूज पर भाई को अपनी बहन को कम से कम कुछ तो देना ही चाहिए.
Image Credit: Unsplash
इसीलिए शगुन के तौर पर भाई बहन को ₹11, ₹21 या ₹51 दे सकता है, इसे शुभ राशि माना जाता है.
Image Credit: MetaAI
इसके अलावा बढ़कर जितना कर सके, उतना करना चाहिए.
Image Credit: MetaAI
और देखें
रोज़ाना सुबह भीगे हुए 4 बादाम खाने के फायदे
1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?
सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?
खाली पेट भीगे हुए किशमिश खाने के फायदे
Click Here