भाई दूज के दिन भाई को गोला क्यों दिया जाता है?
Story created by Renu Chouhan
21/10/2025
भाई दूज के दिन बहन अपने भाई को तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती है.
Image Credit: MetaAI
तिलक के बाद बहन भाई को गोला (सूखा नारियल) देती है, जिसे चांद का प्रतीक माना जाता है.
Image Credit: Pixabay
हिंदू परंपरा में गोला देने के एक नहीं बल्कि तीन प्रमुख कारण बताए गए हैं:-
Image Credit: Pixabay
चांद का प्रतीक - गोला ठंडक, शांति और स्थिरता का प्रतीक है. इसे देने से माना जाता है कि भाई का जीवन शांत और सुखमय रहे.
Image Credit: Unsplash
दीर्घायु की कामना - बहन अपने भाई को गोला देकर उसके दीर्घ जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करती है.
Image Credit: MetaAI
शुभ फल का प्रतीक - गोल आकार को शुभ माना गया है, जो जीवन में पूर्णता, एकता और सौभाग्य लाता है.
Image Credit: Unsplash
यानी गोला देने से भाई-बहन का रिश्ता मजबूत होता है और दोनों के बीच स्नेह बना रहता है.
Image Credit: MetaAI
इसीलिए भाई-दूज के दिन बहन भाई को गोला देती है.
Image Credit: MetaAI
और देखें
रोज़ाना सुबह भीगे हुए 4 बादाम खाने के फायदे
1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?
सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?
खाली पेट भीगे हुए किशमिश खाने के फायदे
Click Here