क्रीम में होंगी ये 3 चीज़ें, तभी सर्दियों में स्किन रहेगी सॉफ्ट

Story created by Renu Chouhan

06/11/2025

सर्दियों में आपकी स्किन को जरूरत होती है बढ़िया मॉइश्चराइज़र की.

Image Credit:  Unsplash

लेकिन इस बढ़िया क्रीम या मॉइश्चराइज़र में क्या होना चाहिए, ये किसी को नहीं पता.

Image Credit:  Unsplash

सबसे पहले ये समझिए कि गर्मियों और सर्दियों के लिए मॉइश्चराइज़र या लोशन अलग होते हैं.

Image Credit:  Unsplash

सिर्फ मॉइश्चराइज़र ही नहीं बल्कि सर्दियों के लिए क्रीम भी अलग होती है. 

Image Credit:  Unsplash

सर्दियों के लिए मॉइश्चराइज़र में शिया बटर, ग्लिसरीन, विटामिन E या एलोवेरा होना जरूरी होता है.

Image Credit:  Unsplash

शिया बटर, ग्लिसरीन, विटामिन E या एलोवेरा आदि आपकी स्किन को डीप मॉइश्चराइज़ करते हैं.

Image Credit:  Unsplash

डीप मॉइश्चराइज़ से ही सर्दियों में स्किन लंबे समय तक सॉफ्ट और स्मूद बनी रहती है. 

Image Credit:  Unsplash

इसीलिए अपना लोशन लेते वक्त इन तीनों चीज़ों का ध्यान रखें. तीन नहीं तो इनमें से 1 तो आपके लोशन में होना ही चाहिए. 

Image Credit:  Unsplash

और देखें

राजमा या छोले? जानिए क्या है ज्यादा हेल्दी

सस्ते नेल पेंट लगाने के 5 भयानक नुकसान

घर में मोज़े पहनने के 8 फायदे

सूखे-फटे होंठों को मुलायम बनाने के 8 तरीके

Click Here