आंखों को सुकून देने वाले 5 पैक्स
Story created by Renu Chouhan
11/09/2025 हम सभी स्किन का तो खयाल रख लेते हैं, लेकिन आंखों को भूल जाते हैं.
Image Credit: MetaAI
इसीलिए आज आपको आंखों के लिए खास 5 पैक्स बता रहे हैं, जिन्हें आप सिर्फ 5 मिनट में लगा कर आंखों को आराम दे सकते हैं.
Image Credit: MetaAI
1. आलू पैक - आलू का जूस निकालें और उसमें कॉटन को डुबोकर आंखों पर लगाएं. 10 मिनट के बाद हटा लें.
Image Credit: MetaAI
2. खीरा पैक - खीरे की स्लाइस लगा लें या फिर खीरे का जूस निकालकर कॉटन से आंखों पर लगाएं.
Image Credit: MetaAI
3. एलोवेरा पैक - 1 चम्मच एलोवेरा जैल में 2 बूंद बादाम तेल मिक्स करें और फिर आंखों पर लगा लें. 10 मिनट बाद हटा लें.
Image Credit: MetaAI
4. दूध और हल्दी पैक - 1 चम्मच दूध में चुटकीभर हल्दी मिलाएं और इसे आंखों पर लगाएं.
Image Credit: MetaAI
5. ग्रीन टी पैक - फ्रिज में रखे गीले ग्रीन टी पैक को आंखों पर 10 मिनट लगाएं.
Image Credit: MetaAI
नोट - इस सभी पैक्स से आंखों सिर्फ आराम ही नहीं बल्कि डार्क सर्कल और झर्रियां दोनों कम होती हैं.
Image Credit: MetaAI
और देखें
4 तेल जिनसे सबसे ज्यादा टूटते हैं बाल, गलती से भी न लगाएं इन्हें
1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?
35 के बाद दिखना है जवां तो जरूर लगाएं ये क्रीम
हथेली और तलवों पर बाल क्यों नहीं उगते?
Click Here