चेहरे पर बेसन और दही लगाने के फायदे

Story created by Renu Chouhan

13/05/2025

बेसन और दही को स्किन पर लगाने के एक नहीं बल्कि कई फायदे होते हैं, चलिए बताते हैं आपको.

Image Credit:  Unsplash

1. टैनिंग हटाए - स्किन पर धूप से होने वाली टैनिंग को ये पैक आसानी से कम कर देता है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  MetaAI

2. ग्लोइंग बनाए - दही में मौजूद लैक्टिक एसिड और बेसन में मौजूद क्लेंजिंग प्रॉपर्टीज़ स्किन को ग्लोइंग बनाती हैं.

3. स्क्रबिंग - दही और बेसन पैक से स्किन से डेड त्वचा हट जाती है.

Image Credit:  Unsplash

4. दाग-धब्बे हटाए - बेसन स्किन से एक्सेस ऑयल खत्म कर देता है, जिससे दाग-धब्बे कम होते हैं.

Image Credit:  MetaAI

5. मॉइश्चराइज़ करे - खासकर सर्दियों में बेसन-दही पैक से स्किन मॉइश्चराइज़ होती है.

Image Credit:  MetaAI

कैसे बनाएं - 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही मिलाएं और चुटकीभर हल्दी मिलाकर स्किन पर लगाएं.

Image Credit:  Unsplash

कब लगाएं - वैसे आप इस पैक को रोज़ाना लगा सकते हैं, लेकिन ऑयली स्किन वाले हफ्ते में 2 बार ही लगाएं.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

संतरा फेस मिस्ट से स्किन रहेगी फ्रेश और खिली,10 मिनट में बनाएं ऐसे

Click Here