Created By- Shreya Tyagi

2 लहसुन की कली शहद में भिगोकर चूसने के फायदे

सर्दी-खांसी में राहत

लहसुन और शहद का मिश्रण गले की खराश और कफ को कम करता है.

Image credit: Freepik

ब्लड प्रेशर कंट्रोल 

लहसुन की कली शहद में भिगोकर चूसने से बीपी कंट्रोल रखने में मदद मिल सकती है. 

Image credit: Freepik

पाचन होता है बेहतर 

लहसुन की कली शहद में भिगोकर चूसने से गैस, अपच और एसिडिटी जैसी समस्याओं में राहत मिल सकती है.

Image credit: Freepik

कोलेस्ट्रॉल 

शहद और लहसुन मिलकर खराब कोलेस्ट्रॉल को घटा सकते हैं.

Image credit: Freepik

त्वचा को निखारे 

ये मिश्रण खून को साफ कर, स्किन को निखारने में असर दिखा सकता है.

Image credit: Freepik

दिल के लिए फायदेमंद

इन सब से अलग लहसुन और शहद दिल की धमनियों को साफ रखने में भी मददगार हो सकते हैं. 

Image credit: Freepik

और देखें

भीड़ से अलग बनाती हैं ये आदतें 

कैसे कम होगी चेहरे की लटकती चर्बी 

एक चम्मच कद्दू के बीज खाने के फायदे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

Click Here