चेहरे पर शहद लगाने के 8 फायदे
Story created by Renu Chouhan
11/10/2025 Image Credit: Unsplash
1. ग्लोइंग स्किन - शहद के नियमित इस्तेमाल से चेहरा नेचुरली ब्राइट और क्लियर दिखता है.
2. नेचुरल मॉइश्चराइज़र – शहद त्वचा में नमी बनाए रखता है और स्किन को मुलायम बनाता है.
Image Credit: Unsplash
3. पिंपल्स करे कम - शहद में मौजूद एटी-बैक्टिरियल गुण त्वचा को पिंपल्स से बचाते हैं.
Image Credit: Unsplash
4. डेड स्किन – शहद त्वचा की गहराई से सफाई करता है और डेड सेल्स निकालता है.
Image Credit: Unsplash
5. झुर्रियां घटाए – शहद में मौजूद एंटीऑक्टीडेंट्स स्किन को यंग बनाए रखते हैं.
Image Credit: Unsplash
6. जलन में राहत - शहद की ठंडी प्रकृति स्किन को ठंडक देती है.
Image Credit: Unsplash
7. स्किन टोन – शहद चेहरे से डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन को कम करती है.
Image Credit: Unsplash
8. ब्लड सर्कुलेशन - चेहरे पर शहद की मसाज करने से चेहरा टाइट और हेल्दी दिखता है.
Image Credit: Unsplash
और देखें
दीवाली कब है 20 या 21 अक्टूबर?
8 हाथ, 3 तीन और नीला खून...बताओ कौन-सा है ये जीव
पैरों का दर्द हो जाएगा छूमंतर, बस करें ये 2 काम
दीवार से बच्चों के कलर और पेंसिल के दाग हटाने की 3 Tricks
Click Here