सीने में 3 दिल और रगों में बहता है नीला खून...बताओ कौन-सा है ये जीव?

Byline: Renu Chouhan

08/10/2025

इस दुनिया में ऐसा एक जानवर भी है जिसके सीने में 3 दिल हैं और शरीर में नीला खून.

Image credit: iStock

Image credit: iStock

ये जीव धरती पर नहीं बल्कि पानी में रहता है और इसका नाम है ऑक्टोपस.

ऑक्टोपस के 2 या 4 नहीं बल्कि 8 हाथ होते हैं, और ये अपना हाथ खुद काट भी सकता है.

Image credit: iStock

ऑक्टोपस को जब भी खतरा महसूस होता है, तो वह काले रंग की स्याही जैसा तरल छोड़ता है जिससे दुश्मन कुछ देर के लिए कुछ नहीं देख पाता.

Image credit: iStock

इसी के साथ ऑक्टोपस अपने शरीर का रंग भी बदल सकता है, जिससे वो अक्सर दुश्मनों से बच जाता है.

Image credit: iStock

ऑक्टोपस के सीने में 3 में से 2 दिल खून के गलफड़ों में होते हैं और तीसरा पूरे शरीर में.

Image credit: iStock

ऑक्टोपस काफी बुद्धिमान होता है, वो पहेलियां हल कर सकता है.

Image: Nps.gov/

ऑक्टोपस के शरीर में 1 भी हड्डी नहीं होती है, इसीलिए वो कहीं से भी निकल सकता है.

Image credit: iStock

ऑक्टोपस की उम्र कम होती है वो ज्यादातर ऑक्टोपस सिर्फ 1 से 2 साल तक ही जीवित रहते हैं.

Image credit: iStock

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं

 बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा? 

तारा सुतारिया की ये हॉलीडे की फोटोज़...जान्हवी कपूर को नहीं आएंगी पसंद!

Click Here