Created By - Subhashini Tripathi

 एलोवेरा में आंवला जूस मिलाकर पीने के फायदे

एलोवेरा और आंवला दोनों ही विटामिन सी से भरपूर होता है. ऐसे में दोनों का साथ में सेवन कई लाभ पहुंचा सकता है. 

Image Credits: Pexels


 एलोवेरा और आंवला का जूस आपकी स्किन के लिए रामबाण हो सकता है. इससे चेहरे की चमक दोगुनी हो सकती है.

Image Credits: Pexels


एलोवेरा और आंवला का जूस आपके बाल के लिए भी अच्छा होता है. यह बाल को मुलायम और चमकदार बनाते हैं. 

Image Credits: Pexels


 इन दोनों का जूस आपके वजन को कम कर सकते हैं. इससे चर्बी आसानी से गल सकती है. 

Image Credits: Pexels


साथ ही यह जूस आपके पाचन तंत्र को भी मजबूत करते हैं. इससे कब्ज और अपच की परेशानी से राहत मिलती है. 

Image Credits: Pexels


एलोवेरा और आंवले का जूस आपकी इम्यूनिटी को मजबूत करता है.

Image Credits: Pexels


और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here