नमक से नहाने के 7 बड़े फायदे
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Renu Chouhan
                            
            
                            17/05/2025
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            सूखा नमक नहीं बल्कि नमक को पानी में डालकर नहाने से एक नहीं कई फायदे मिलते हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            1. थकान दूर - नमक में मैग्नीशियम होता है जो नसों को शांत कर, तनाव को कम करता है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
            
                            2. दर्द दूर - नमक के पानी से नहाने से मांसपेशियों की अकड़न और दर्द दोनों ही दूर हो जाते हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            3. डेड स्किन - नमक को स्किन पर हल्के हाथों से रगड़ने से शरीर की डेड स्किन हट जाती है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            4. इंफेक्शन - मौसम में होने वाले बैक्टीरियल इंफेक्शन आदि नमक के पानी से कम होते हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            5. बल्ड सर्कुलेशन - नमक के पानी से नहाने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे शरीर एक्टिव लगता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            6. पैरों की सूजन - नमक का पानी शरीर में से इंफ्लेशन दूर करता है यानी पैर डालकर बैठने से थकान भी दूर होती है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            7. रोमछिद्र खुले - नमक से स्किन के पोर्स यानी रोमछिद्र खुल जाते हैं, जिससे त्वचा से सारे टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            नोट - सेंधा या एप्सम नमक से ही नहाएं और 1 बाल्टी में 2 छोटे चम्मच से ज्यादा न डालें.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इसी के साथ एक हफ्ते में 2 से ज्यादा बार नमक के पानी से न नहाएं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            स्किन में कोई चोट या जलन आदि तो नमक से पानी से नहाना अवॉइड करें. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
                            
            
                            
                            
            
                            घर पर स्किन ग्लोइंग बनाने वाले ये उबटन
                            
            
                            
                            
            
                            गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?
                            
            
                            
                            
            
                            संतरा फेस मिस्ट से स्किन रहेगी फ्रेश और खिली,10 मिनट में बनाएं ऐसे
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here