Created By - Seema Thakur

चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल लगाने के फायदे 

विटामिन ई एक तरह का एंटी-ऑक्सीडेंट होता है और इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं. यह त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर करने में मदद करता है. 

Image Credits: Pexels


विटामिन ई कैप्सूल लगाने पर स्किन पर नजर आने वाले दाग-धब्बे कम होने लगते हैं. इससे स्किन पर ग्लो नजर आता है और स्किन बेदाग बनती है. 

Image Credits: Pexels


आयदिन त्वचा पर ब्रेकआउट्स होने लगते हैं तो विटामिन ई कैप्सूल लगाई जा सकती है. इस कैप्सूल से ब्रेकआउट्स नहीं होते और स्किन की सेहत बनी रहती है. 

Image Credits: Pexels


सनबर्न की दिक्कत में भी विटामिन ई कैप्सूल लगाई जा सकती है. इससे धूप से झुलसी त्वचा को ठंडक मिलती है और स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स भी मिल जाते हैं. 

Image Credits: Pexels


चेहरे पर नजर आने वाली झाइयों को कम करने में भी विटामिन ई कैप्सूल का असर दिखता है. इस कैप्सूल से स्किन की झाइयां हल्की होने में मदद मिलती है. 

Image Credits: Pexels


रातभर विटामिन ई चेहरे पर लगाई जा सकती है. इसे सादा लगा सकते हैं या फिर एलोवेरा जैल में विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर चेहरे पर मल सकते हैं. 

Image Credits: Pexels


और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here