Created By- Subhashini Tripathi

 चेहरे पर हल्दी और सरसों तेल लगाने के फायदे

अगर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग और स्पॉटलेस बनाना चाहते हैं, तो फिर सरसों के तेल में हल्दी मिलाकर लगाएं. 

Image Credits: Pexels

Image Credits: Pexels

आप एक चम्मच सरसों तेल में 1 चुटकी हल्दी मिलाकर लगाते हैं, तो आपकी त्वचा से रूखापन दूर होगा. 

वहीं, आपके चेहरे की सूजन को भी इन दोनों चीजों का मिश्रण कम करता है. 

Image Credits: Pexels

इसके अलावा चेहरे पर होने वाले इंफेक्शन को भी कम करने का काम करती है. यह खुजली, जलन और लालिमा को भी घटाता है. 

Image Credits: Pexels

Video Credits: the.quirkartforhome

 एक्ने की भी परेशानी को दूर करता है हल्दी और तेल. यह एंटी सेप्टिक और एंटी फंगल जैसे घाव भरने में भी मदद करता है. 

पोर्स को भी साफ करने में हल्दी और सरसों का तेल काम आता है. इससे आपके ओपन पोर्स की अच्छे से सफाई हो जाती है. 

Video Credits: the.quirkartforhome

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here