नाभि में किस तेल को लगाने से मिलते हैं कौन-से फायदे, जानिए यहां
Story created by Renu Chouhan
01/05/2025 आयुर्वेद और पारंपरिक भारतीय चिकित्सा में नाभि को बड़ा महत्व दिया गया है.
Image Credit: MetaAI
इसीलिए पेट से लेकर चेहरे तक की ज्यादातर बीमारियों का इलाज नाभि में तेल डालने से संभव माना गया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में डिटेल में.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: MetaAI
आपको यहां बताएंगे कि नाभि में कौन-सा तेल लगाने से क्या फायदे मिलते हैं.
1. पाचन सुधारे - नाभि में सरसों का तेल लगाने से गैस, कब्ज और अपच से राहत मिलती है.
Image Credit: Unsplash
2. नींद के लिए - नाभि में घी या तिल का तेल लगाने से नींद अच्छी आती है.
Image Credit: Unsplash
3. आंखों के लिए - गाय का घी या बादाम तेल लगाने से आंखों की थकान कम होती है और दृष्टि में सुधार हो सकता है.
Image Credit: Unsplash
4. स्किन के लिए - नाभि में नारियल, बादाम या नीम का तेल लगाने से चेहरे की ड्राइनेस, पिंपल्स और दाग-धब्बे कम होते हैं.
Image Credit: Unsplash
5. फटे होंठ और एड़ियों के लिए - नाभि पर कोई भी तेल लगाने से होंठ और एड़ियां मुलायम होते हैं.
Image Credit: Unsplash
6. पीरियड्स के लिए - इससे जुड़ी परेशानी में राहत पाने के लिए बादाम तेल काफी फायदेमंद होता है.
Image Credit: Unsplash
7. अच्छे मूड और एनर्जी के लिए - नाभि पर किसी भी तेल की मालिश से दिमाग को शांति और फोकस बेहतर होता है. इसी के साथ शरीर को एनर्जी मिलती है.
Image Credit: MetaAI
8. फोड़े-फुंसी के लिए - नीम का तेल एंटीबैक्टीरियल होता है, जिसे नाभि पर लगाने से संक्रमण और फोड़े-फुंसी में आराम मिलता है.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?
संतरा फेस मिस्ट से स्किन रहेगी फ्रेश और खिली,10 मिनट में बनाएं ऐसे
Click Here